सूरत, 26 नवंबर (वीएनआई)| वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद का सर्मथन करने के लिए आज पाकिस्तान को लताड़ा।
जेटली ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कहा, जिन्होंने 9 साल पहले मुंबई आतंकी हमले को अंजाम दिया था वे दुनिया में अलग थलग कर दिए गए हैं। समूचा विश्व कहा रहा है कि एक देश जो आतंकवाद को सर्मथन देता है, उसके लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हालात बेहतर हुए हैं। जेटली ने कहा, "आज स्थिति ऐसी है कि जो भी लश्कर का कमांडर बनता है उसे पता होता है कि वह दो या तीन महीने से ज्यादा जीवित नहीं रह पाएगा।"
No comments found. Be a first comment here!