नई दिल्ली 22 फरवरी ( शोभना जैन,वीएनआई)अफगानिस्तान मे अपह्रत भारतीय पादरी फादर एलेक्लसिस प्रेम कुमार को अपहरण के आठ माह बाद अपहर्ताओ ने आज रिहा कर दिया. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी.प्रधान मंत्री ने ट्वीट मे लिखा \' आठ माह तक अपह्रताओ की गिरफ्त मे रहने के बाद्द फादर एलेक्लसिस प्रेम कुमार को अपह्र्ताओ ने रिहा कर दिया है मैने फादर प्रेम कुमार से बात की है ,उनकी सुरक्षित रिहाई की सूचना मैने उनके आह्लादित परिवारजनो को दी है, हम सब बहुत खुश है.\'
एन जी ओ मे कार्यरत 47 वर्षीय फादर प्रेम कुमार का पिछले वर्ष गत 2 जून को हेरात अफगानिस्तान मे अज्ञात बंदूकधारियो ने अपहरण कर लिया था. फादर प्रेम कुमार तमिलनाडु से है . अपहरण से पहले वी तीन वर्षो से अफगानिस्तान मे काम कर रही एक धर्मार्थ शैक्षिणक संस्था जीसस रिफ्युजी सर्विस मे निदेशक बतौर काम कर रहे थे.अफगानिस्तान से पहले वे श्री लंका के तमिल शर्णार्थियो के लिये भी श्री लंका मे काम कर चुके है.उनके अपहरण के कुछ दिन बाद अफगान अधिकआरियो ने कहा था कि अपहरण के सिलसिले मे तीन तालिबानी सदस्यो को गिरफतार किया गया है.वी एन आई