दिल्ली, 6 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक बार फिर अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आज उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एलके आडवाणी को अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती करते हुए निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आडवाणी जी को अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में रखा गया है। फिलहाल अस्पताल की ओर से हेल्थ अपडेट को लेकर स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी बढ़ती उम्र के स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनको बीते दो एक महीने से भी कम समय में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले आडवाणी जी को 3 जुलाई को मथुरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी विभाग में निगरानी में रखा गया था।
No comments found. Be a first comment here!