नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) राहुल गांधी की ओर से सोहराबुद्दीन शेख फेक एनकाउंटर केस में किए गए सवाल पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया है।
केंद्रीय वित्तमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ये भी पूछने उचित होता कि इस मामले में जांच को किसने बर्बाद करने का काम किया। गौरतलब है सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर केस में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद राहुल ट्वीट क कहा था कि किसी को किसी ने नहीं मारा, सब खुद मरे हैं। इससे पहले मुंबई के स्पेशल सीबीआई जज ने सोहराबुद्दीन मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में राहुल गाँधी को जवाब देते हुए 'हू किल्ड द सोहराबुद्दीन इंवेस्टिगेशन' शीर्षक के साथ लिखा, अच्छा होता कि कि वो सवाल उठाते कि किसने सोहराबुद्दीन केस की जांच को प्रभावित किया। उन्हें सही जवाब मिल गया होगा। उन्होंने लिखा आरोपियों को बरी करने के आदेश से ज्यादा जज का ये स्टेटमेंट अहम है जिसमें उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही जांच एजेंसी ने सच का पता लगाने के लिये पेशेवर तरीके से मामले की जांच नहीं की, बल्कि कुछ नेताओं की तरफ इसका रुख मोड़ने की कोशिश की। उन्होंने आगे लिखा जिन लोगों ने हाल में संस्थाओं की आजादी को लेकर चिंता जताई थी, उन्हें गंभीरता से आत्ममंथन करना चाहिये कि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने सीबीआई के साथ क्या किया।
No comments found. Be a first comment here!