वॉशिंगटन, 27 मार्च, (वीएनआई) चीन पर अमेरिका ने आरोप लगाया है कि वह तिब्बत तक पहुँचने में कई तरह की बंदिशें थोपकर बाधित कर रहा है। इसकी वजह से राजनयिक और विदेशी पत्रकार इस क्षेत्र की यात्रा नहीं कर पा रहे।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक रिपोर्ट में कहा है कि तिब्बत तक पहुंच कायम करने में कैसी-कैसी बाधाएं आ रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया, चीन सरकार ने 2018 में अमेरिकी राजनयिकों और अधिकारियों, पत्रकारों और पर्यटकों के लिए सुनियोजित तरीके से तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र और टीएआर के बाहर के तिब्बती इलाकों तक की यात्रा में बाधाएं खड़ी की हैं।’ गौरतलब है अमेरिकी संसद को सौंपी गई रिपोर्ट दोनों पार्टियों के समर्थन से पारित की गई। इसे ‘रेसिप्रोकल एक्सेस टू तिब्बत ऐक्ट’ के तहत तैयार किया गया था। वहीं अमेरिका की इस टिप्पणी पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि उसके अंदरूनी मामलों में अमेरिका के दखल से द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ेगा।
No comments found. Be a first comment here!