दिल्ली, 28 जून (वीएनआई)| राजधानी दिल्ली में आज अपराह्न् हुई बारिश से पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्लीवासियों को राहत मिली है। । मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रात में भारी बारिश होने की संभावना है और अगले चार-पांच दिनों तक मौसम इसी प्रकार रहेगा।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश के बाद तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। अधिकारियों ने कहा, "सुबह 11.30 बजे तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि बारिश के बाद अपराह्न् 2.30 बजे तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया।"
दिल्ली में सभी जगहों पर अपराह्न् लगभग 1.55 बजे बारिश शुरू हुई। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, शहर में 15.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पालम, लोधी रोड और रिज स्थित अन्य वेधशालाओं के अनुसार, क्रमश: 5.8 मिलीमीटर, 16 मिलीमीटर और 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। सफदरजंग वेधशाला के आंकड़े को शहर के लिए आधिकारिक मान्यता प्राप्त है