नई दिल्ली, 22 फरवरी (वीएनआई)। केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक समिति ने आज नेपाल के संखुवासभा जिले में 900 मेगावॉट की एक पनबिजली परियोजना को स्थापित करने की मंजूरी दे दी, जिसकी लागत 5,723.72 करोड़ रुपये है।
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने यहां आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक के बाद कहा, "एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा नेपाल में अरुण-3पनबिजली परियोजना की स्थापना के लिए निवेश प्रस्ताव को आज (बुधवार) मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, अरुण-3 पनबिजली परियोजना से 900 मेगावाट बिजली पैदा होगी। इस परियोजना को पांच साल के भीतर लागू कर दिया जाएगा।
परियोजना को राज्य सरकार की सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन), जो केंद्र और हिमाचल प्रदेश के बीच एक संयुक्त उद्यम है, की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी द्वारा लागू किया जाएगा। सीसीईए की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, एसजेवीएन लिमिटेड को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से परियोजना का ठेका मिला है। साल 2008 के मार्च में इस परियोजना के लिए नेपाल सरकार और एसजेवीएन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।