नई दिल्ली, 4 अप्रैल (वीएनआई)| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने अगले साल के लोकसभा चुनावों से पहले नए राजनीतिक मंथन के बीच दिल्ली के आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज मुलाकात की।
आप पार्टी के एक नेता ने कहा कि दोनों नेताओं ने आंध्र भवन में मुलाकात की और माना जा रहा है कि उनके बीच तेलगू देशम पार्टी के भाजपा की अगुवाई वाले राजग छोड़ने के बाद देश के वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा हुई। टीडीपी प्रमुख मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने के लिए समर्थन को लेकर विपक्ष के विभिन्न नेताओं से मुलाकात की। आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर ही टीडीपी ने भाजपा से संबंध तोड़ा है।
नायडू आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत राज्य को विशेष दर्जे का भरोसा दिए जाने के बावजूद आंध्र प्रदेश से हुए कथित 'अन्याय' को लेकर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से नाराज हैं।
No comments found. Be a first comment here!