27/5/2018 नयी-दिल्ली (सुनील कुमार ---वी एन आई )
जिस फिल्म के संगीत के साथ भीम सेन जोशी ,मन्ना डे ,पन्ना लाल घोष जुड़े हों उस फिल्म के संगीत का नायाब होना कोई अचम्भें की बात नहीं !
1956 की फिल्म बसन्त बहार भारतीय फ़िल्मी इतिहास में शास्त्रीय संगीत में सबसे अग्रणी है किंतु यही एक मात्र फिल्म है जिसके गीतों में और पार्श्व संगीत में पूर्णतः शास्त्रीय संगीत का प्रयोग हुआ है,यह उन मिथकों को पूर्ण विराम देता है कि शंकर जयकिशन जी मात्र पाश्चात्य धुनों पर ही अपनी महारत हासिल रखते है?यद्यपि शंकर जयकिशन जी ने बार बार इस मिथक को तोड़ा।शंकर जयकिशन ने साबित किया की उनका संगीत भारतीय या पश्चिमी सरहदों को को नहीं मानता यानि संगीत सिर्फ और सिर्फ रूह से ताल्लुक रखता है ! बसंत बहार फिल्म के निर्माता थे आर .चंद्र और निर्देशक थे राजा नवाथे…फिल्म कन्नड़ के उपन्यास "संगीत गीते " पर आधारित थी ! फिल्म को राजेंद्र सिंह बेदी के लेखन व् संवादों ने संवारा !
इस फिल्म के कलाकार थे निम्मी,भारत भूषण,चंद्र शेखर,मनमोहन कृष्ण आदि
इस फिल्म में गायक थे पंडित भीम सेन जोशी,लता, रफ़ी,मन्ना डे,लता और आशा।
बांसुरी वादक पन्ना लाल घोष की बांसुरी ने फिल्म के संगीत को चार चाँद लगा दिए
फिल्म के गीतकार थे शैलेन्द्र और हसरत जयपुरी
No comments found. Be a first comment here!