बंगलौर, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर से बयान देते हुए कहा कि हम यहां राजनीति करने के लिए आए हैं नाकि समाज सेवा करने।
कर्नाटक के करवाड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हेगड़े ने कहा कि आपने हमारी पार्टी को वोट दिया है और आपकी पसंद की पार्टी सरकार का गठन करेगी, यह आपका अधिकार है। हेगड़े ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि हम राजनीति करते हैं, लेकिन हम यहां सिर्फ राजनीति करने के लिए आए हैं, अगर ऐसा नहीं है तो हम आखिर राजनीति में क्यों आते। राजनीति की वजह से ही मैं सांसद बना हूं, हम राजनीति के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं, वह सिर्फ हमारी वजह से ही संभव है। हम यहां समाज सेवा करने के लिए नहीं आए हैं, हम यहां राजनीति करने के लिए आए हैं और हम सिर्फ वही करते हैं। पत्रकार चाहे तो इसे जिस भी तरह से पेश कर सकते हैं।
वहीं जेडीएस ने अनंत कुमार के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री का बयान यह दिखाता है कि उनकी पार्टी की संस्कृति कैसा ही और यह पूरी तरह से सच है। भाजपा पूरे देश में राजनीति में सांप्रदायिकता का खेल खेल रही है। गौरतलब है कि इससे पहले अनंत हेगड़े अपने बयानों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने इससे पहले कहा था कि आने वाले दिनों में संविधान को बदल दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!