नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया है। आज कारगिल विजय दिवस को 19 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को देश के कोने-कोने से श्रद्धांजलि दी जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक आभारी राष्ट्र उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है जिन्होंने ऑपरेशन विजय के दौरान देश की रक्षा की। हमारे बहादुर सैनिकों ने सुनिश्चित किया कि देश सुरक्षित रहे। उन्होंने शांति के माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।'
प्रधानमंत्री ने आगे कारगिल युद्ध के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व की भी तारीफ की। 'ऑपरेशन विजय के दौरान अटल जी द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट राजनीतिक नेतृत्व को भारत हमेशा गर्व के साथ याद रखेगा। उन्होंने आगे से नेतृत्व किया, हमारी सशस्त्र बलों का समर्थन किया और स्पष्ट रूप से विश्व स्तर पर भारत के रूख को स्पष्ट किया।'
No comments found. Be a first comment here!