पटना, 12 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
गौरतलब ही अनिल साधु लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा छोड़ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए है, अनिल साधु ने कहा कि अगर राजद उन्हें और उनकी पत्नी रीना पासवान को टिकट देती है तो वे जरूर पासवान परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ना सिर्फ मेरी बेइज्जती की है, बल्कि उन्होंने एससी/एसटी का भी अपमान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दलित रामविलास पासवान या लोजपा के बंधुआ मजदूर नहीं हैं।
गौरतलब है 2015 में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में अनिल साधु लोजपा की टिकट पर बोचहां से चुनाव लड़े थे और हार गए थे। उस समय भी टिकट को लेकर उनकी रामविलास पासवान से तकरार हुई थी और उन्होंने लोजपा में सम्मान ना मिलने की बात कही थी। वहीं इस साल मार्च में अनिल साधु ने राजद नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ली थी।
No comments found. Be a first comment here!