नई दिल्ली, 29 फरवरी, (वीएनआई) देश में छाई मंदी और आर्थिक मोर्चे पर नाकाम रही मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के सभी आंकड़े झूठे है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने आज कहा, हम सरकार के कल के इस दावे को खारिज करते हैं कि जो भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी गिरावट आ रही थी वो खत्म हो रही है। अगर सरकारी खर्चे को देखें-डिफेंस, प्रशासन और सर्विसेज़ इन तीनों को आप निकाल दें तो 3.7 जीडीपी है हमारी, 4.7 नहीं है। आनंद शर्मा ने आगे कहा कि, तीसरी तिमाही के आंकड़े पक्के होते हैं क्योंकि एक तो खरीफ फसल के बाद जो इस वर्ष अच्छी हुई, दूसरा त्योहारों के मौसम में खपत, मांग में वृद्धि होती है इसलिए पिछले दशकों से इस तीमाही का जीडीपी सबसे मजबूत होता है, लेकिन इस बार यह पिछले सात सालों में सबसे कम रहा। उन्होंने कहा, सात क्वाटर में जीडीपी गिरती जा रही है, हालांकि आंकड़ा 4.7 का है लेकिन नॉमिनल जीडीपी 7.7 पर आ गई है, जो कि हमेशा डबल डिजिट में रहती थी।
आनंद शर्मा ने आगे कहा कि देश में निवेश लगातार टूट रहा है और इसी तिमाही में 0.6 प्रतिशत निवेश है। जो पहले की तुलना में जो 9.2 प्रतिशत से गिरा है। इसके बावजूद उनका ये कहना कि हम रिकवरी के रास्ते पर हैं स्वीकार्य नहीं है। आनंद शर्मा ने कहा जो बजट दिशाहीन है, जिसमें किसी भी तरह का प्रोत्साहन नहीं मिलता न उत्पादक को और न ही निवेशक को इसलिए जो भी वित्तमंत्री ने कहा उसके बावजूद निरंतर गिरावट है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने बीते शुक्रवार को तीसरी तिमाही के आंकड़े पेश किए थे जिसमें दावा किया गया था कि अर्थव्यवस्था में गिरावट पर ब्रेक लग रहा है, हालांकि आज सरकार ने आंकडों में सुधार किया जिसके बाद जीडीपी ग्रोथ में गिरावट बताई गई है।
No comments found. Be a first comment here!