नई दिल्ली, 26 मई, (वीएनआई) कोरोना महामारी कि देश में जारी दूसरी लहर के धीरे धीरे कम होते मामले के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द्वारका सेक्टर 12 स्थित वेगास मॉल में ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर का उद्धाटन किया।
गौरतलब है दिल्ली सरकार ने आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की है। वहीं इस कैंपेन के जरिए कार-बाइक में बैठे-बैठे टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। इससे पहले महाराष्ट्र, यूपी समेत कई राज्यों में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद अब दिल्ली में इस अभियान की शुरुआत की गई है।