नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) मुख्य चुनाव आयुक्त ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा मीटिंग काफी सकारात्मक रही और कुछ दल बैलेट पेपर से चुनाव कराने के विरोध में है।
गौरतलब है आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों की एक बैठक दिल्ली में बुलाई थी। चुनाव आयोग ने सभी राष्ट्रीय दलों के अलावा 51 क्षेत्रीय दलों को इस बैठक के लिए न्योता दिया था। इस दौरान कई मुद्दों पर बात हुई जिनमें ईवीएम भी एक मुद्दा रहा। हालाँकि जब-जब ये मुद्दा उठा है और हर बार आयोग ने राजनीतिक दलों को विश्वास दिलाया है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है।
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि ये मीटिंग काफी सकारात्मक रही और चुनाव की सुचिता बनाए रखने को लेकर आयोग गंभीर है। राजनीतिक दलों ने अपने तरफ से कई सुझाव दिए हैं और उन सुझावों को नोट किया गया है। आयोग इन सुझावों की समीक्षा करेगा। जबकि कुछ दलों ने कहा है कि बैलेट से चुनाव कराने पर बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं फिर से होंगी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों को ईवीएम और वीवीपैट को लेकर समस्याएं हैं। उनकी बातों को भी सुना गया है। वहीं सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएं।
No comments found. Be a first comment here!