नई दिल्ली, 15 जुलाई (वीएनआई)| फ्रांस के नीस शहर में हुए आंतकवादी हमले की भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से मुकाबले में फ्रांस के साथ खड़ा है।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने आज सुबह ट्वीट कर बताया मैं फ्रांस के नीस में बास्टिल डे मनाने एकत्र हुई भीड़ पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर सदमे में हूं। मैं आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मुखर्जी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, भारत, फ्रांस की सरकार और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस और अन्य देशों के साथ सहयोग मजबूत करेंगे। मुखर्जी ने घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है। इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा मैं इस हमले में मृतकों के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
गौरतलब है कि नीस में गुरुवार रात को हुए बास्टिल डे के जश्न के दौरान लोग भारी संख्या में आतिशबाजी देखने इकट्ठा हुए थे। इसी बीच एक ट्रक भीड़ में जा घुसा और लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ता चला गया। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।