नई दिल्ली, 1 जनवरी (वीएनआई) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया ऑड-ईवन यानि सम-विषम फार्मूला लागू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सम-विषम नंबर प्लेट के आधार पर सड़कों पर कारों के उतरने से कम ट्रैफिक होने पर खुशी जताते हुए योजना के सफल होने की उम्मीद जताई है। 1 जनवरी यानी आज ऑड तारीख है और इसीलिए दिल्ली की सड़कों पर आज ऑड यानी 1,3,5,7,9 नंबर की गाड़ियों को ही चलने की इजाज़त है। नियम के मुताबिक, सम-विषम नंबर के आधार पर ही कारों को सड़कों पर चलने की मंजूरी होगी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा स्कूली बच्चे और वॉलंटियर्स आज चल रही गिनी-चुनी ईवन नंबर वाली गाड़ियों के लोगों को फूल देकर समझा रहे हैं कि दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने में मदद करें,करीब 1700 स्कूल बसें भी आज दिल्ली की सड़कों पर लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का काम कर रही हैं। साथ
यह योजना एक जनवरी से 15 जनवरी, 2016 तक प्रभावी रहेगी। इसके बाद ही इस योजना को बढ़ाने या नहीं बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, "यह योजना स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी। योजना रविवार को लागू नहीं होगी।"
केजरीवाल ने योजना शुरू होने से पहले ट्वीट कर कहा, "हेलो दिल्ली! सम-विषम योजना के लिए तैयार हो? हम कामयाब होंगे।"
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'पूरा देश नए साल पर हमें देखने वाला है। दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाना आपके हाथ में है।
उन्होंने योजना के अमल में आने के कुछ देर इसे मिली प्रतिक्रिया को अच्छा बताया और इस पर खुशी जताई। केजरीवाल आ्ज खुद भी अपने सहयोगी मंंत्री सत्येन्द्र जैन व गोपाल्र राय के साथ कार पूल करके सचिवालय पहुंचे