रोम, 18 मई (वीएनआई)। इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने फ्रांस के बेनोइट पेरे को 6-3, 1-6, 6-3 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, वावरिंका के लिए दूसरे दौर में जीत हासिल करना आसान नहीं था। पहला सेट 6-3 से जीतने वाले स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी को दूसरे सेट में 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीसरे सेट में शानदार वापसी करने वाले वावरिंका ने पेरे को 6-3 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इसनेर से होगा। वावरिंका के अलावा, चौथी विश्व वरीयता प्राप्त राफेल नडाल, मिलोस राओनिक, केई निशिकोरी और डोमिनिक थीम जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अंतिम-16 में जगह बना चुके हैं।