नई दिल्ली 14 नवम्बर (वीएनआई)आम आदमी पार्टी (AAP) के महेश खीची 14 नवंबर, 2024 को दिल्ली के नए मेयर चुने गए। इस चुनाव में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां खीची ने ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किशन लाल से मात्र तीन वोटों के अंतर से जीत हासिल की। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP का प्रतिनिधित्व कर रहे खीची, जो कि दलित समुदाय से आते हैं, ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किशन लाल को 133 के मुकाबले 130 वोटों से हराया। दो वोट अमान्य घोषित किए गए, जिससे इस मामूली अंतर ने AAP और BJP के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को और उजागर किया।
इस चुनाव में कांग्रेस ने भाग नहीं लिया, जिसके कारण उनके आठ पार्षद मतदान प्रक्रिया से बाहर रहे। कांग्रेस ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए मेयर के लिए पूर्ण कार्यकाल की मांग की, जबकि वर्तमान में सीमित कार्यकाल ही उपलब्ध है। मेयर चुनाव को लेकर AAP और BJP के बीच लंबे समय से जारी खींचतान के कारण चुनाव अप्रैल में तय समय पर नहीं हो सके थे।
अपनी जीत के बाद खीची ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं सांसदों, विधायकों, पार्षदों और सभी का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे इस चुनाव में जिताने में मदद की।” MCD हाउस में हुई इस जीत की खुशी में पार्टी के प्रमुख नेता संजय सिंह और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय सहित अन्य AAP नेता भी शामिल हुए। खीची की यह जीत AAP के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जो आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति को और मजबूत करेगी। यह चुनाव दलित समुदाय के प्रतिनिधित्व का भी एक महत्वपूर्ण प्रतीक है, जो दिल्ली की राजनीति में AAP के प्रभाव को और अधिक दृढ़ बनाता है।
No comments found. Be a first comment here!