नई दिल्ली, 29 मई (वीएनआई)| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज मोदी सरकार की चार वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए 'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत की।
अमित शाह ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग से यहां मंदिर मार्ग में स्थित उनके घर पर मुलाकात की और कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने सुहाग को मोदी सरकार के उपलब्धियों से संबंधित कुछ पुस्तिकाएं भी भेंट की। भाजपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रव्यापी अभियान 'संपर्क से समर्थन' लॉन्च किया। घर-घर जाने की इस पहल का उद्देश्य बीते चार वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा शुरू की गई परिवर्तनीय पहलों से लोगों को जागरूक करना है। पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि अमित शाह पहले हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सुहाग के आवास से संपर्क अभियान की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में इसे रद्द कर दिया गया। शाह इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए 50 नामचीन व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे। यह अभियान पार्टी की 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अधिकतम लोगों तक पहुंच बनाने के प्रयास का हिस्सा है।
भाजपा ने केंद्र में राजग सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह संपर्क कार्यक्रम शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सांसद, विधायक, जिला पंचायत के सदस्य व वरिष्ठ अधिकारी भी इस अभियान में हिस्सा लेंगे। मोदी ने भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत नमो ऐप के जरिए सोमवार को उज्ज्वला योजना और मंगलवार को मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की।
No comments found. Be a first comment here!