नई दिल्ली, 21 अप्रैल, (वीएनआई) जेट एयरवेज के बंद होने के बाद कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले चीफ एग्जेक्युटिव अधिकारी और सीएफओ ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की है।
कंपनी की ओर से पत्र लिखकर इस बात की चिंता जाहिर की गई है कि जेट एयरवेज में 16000 स्थाई और 6000 अस्थाई कर्मचारी थे, लेकिन कंपनी के बंद होने की वजह से इन कर्मचारियों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं जेट के अधिकारियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस संबंध में मुलाकात करके सरकार से हस्तक्षेप की अपील की है।
वहीं मुख्य अधिकारी ने अरुण जेटली के साथ मुलाकात के बाद बताया कि वित्त मंत्री के साथ मुलाकात सकारात्मक रही है। यह मुलाकात एक घंटे 20 मिनट तक चली। इस दौरान जेटली ने कहा कि जेट एयरवेज काफी अहम है, वह कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों की परवाह करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कंपनी के कर्मचारी प्रभावित नहीं हो।
No comments found. Be a first comment here!