नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी संकल्प यात्रा को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज दिल्ली में हरी झंडी दिखाई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भाजपा द्वारा कई जगह किये जा रहे आयोजन के मौके पर कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी स्वच्छा के आग्रही थे, आजादी के बाद सिर्फ पीएम मोदी ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन ने अंग्रेजों को उनके घुटने पर ला दिया। उन्होंने दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। अमित शाह ने आगे सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने कि मुहिम को जनआंदोलन बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेकर निकले हैं। इस मुहिम को जन आंदोलन बनाने की जिम्मेदारी देश की जनता और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं पर है।
No comments found. Be a first comment here!