नई दिल्ली, 20 अक्टूबर, (वीएनआई) पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने इस हादसे से पल्ला से झड़ते हुए कहा कि इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।
गौरतलब है पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को रावण दहन के दौरान हुए हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के लिए प्रशासन की लापरवाही के साथ-साथ कांग्रेस को भी जिम्मेदारी ठहराया जा रहा है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने बगैर इजाजत लिए कार्यक्रम का आयोजन कर दिया। इस बीच रेलवे ने भी इस हादसे से पल्ला से झाड़ लिया है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि ट्रैक पर दो क्रॉसिंग है और दोनों ही बंद थी। लोहानी ने कहा कि यह मुख्य लाइन थी, इसलिए रेल के धीमे होने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आगे कहा मु्ख्य लाइन के पास दशहरा प्रोग्राम के बारे में रेलवे को जानकारी तक नहीं दी गई थी। लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर दशहर उत्सव देख रहे थे। लोगों को अलर्ट होने की जरुरत थी और इस तरह से रेलवे ट्रैक्स पर ट्रेक्सपास नहीं होना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!