पंजाब मे दस बंदूकधारी जेल पर हमला कर खूंखार खालिस्तानी आतंकी समेत पॉच अपराधियो को भगा ले गये

By Shobhna Jain | Posted on 27th Nov 2016 | देश
altimg
चंडीगढ़,२७ नवंबर (वी एन आई) पंजाब में आज सुबह राज्य की सर्वाधिक सुरक्षित जेलो मे से एक माने जाने वाली नाभा जेल पर हमला कर करीब 10 बंदूकधारियों ने आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू ,एक अन्य आतंकी और चार अन्य अपराधियों को भगा ले गए. इस हमले में दो पुलिसवाले घायल भी हुए हैं. वहीं जेल ब्रेक की इस घटना के बाद डीजीपी जेल संजीव गुप्ता को ्निलंबित , तथा नाभा जेल के अधीक्षक और उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस ने राज्य में हाई अर्ल्ट जारी कर फरार कैदियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है. इसके अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को भी अलर्ट पर रखा गया है.जेल अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की वर्दी में आए हमलावरों ने नाभा जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दी। हमले के दौरान 100 राउंड गोलियां चली।जेल से सुबह करीब 9.30 बजे फरार हुए आतंकवादियों में मिंटू और एक अन्य आतंकवादी कश्मीर गलवाडी भी शामिल हैं पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मिलकर उन्हें हालात से अवगत कराया. पुलिस ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने 10 बंदूकधारी दो कार में सवार होकर जेल के पास पहुंचे थे और फिर एक गार्ड पर चाकू से हमला कर जबरन जेल के अंदर घुस आए. उन्होंने हवा और सुरक्षाकर्मियों पर करीब 100 राउंड गोलियां चलाईं और मिंटू सहित चार अन्य कुख्यात कैदियों को भगा ले गए. मिंटू के साथ जेल से भागने वालों में गैंगस्टर विकी गोंडर, गुरप्रीत शेखों, नीता देओल, विक्रमजीत सिंह विक्की शामिल है. कई आतंकी वारदातों में शामिल होने के आरोपी 47 वर्षीय मिंटू को नवंबर 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. उसे 2008 में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर हुए हमले तथा 2010 में हलवाड़ा वायुसेना स्टेशन में विस्फोटक मिलने सहित 10 मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और फरार हुए कैदियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है। हथियारों से लैस करीब 10-12 हमलावर एक टोयोटा फॉरच्यूनर एसयूवी सहित दो कारों से जेल परिसर में घुसे थे। जेल सूत्रों के मुताबिक, जब कैदियों को सुबह के दैनिक कार्यो के लिए उनके बैरकों से बाहर लाया गया, तब यह हमला हुआ। कैदियों द्वारा जेल तोड़कर फरार होने की यह घटना पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले हुई है। इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक और खुफिया तंत्र की नाकामी के रूप में देखा जा रहा है। पंजाब की सभी जेलों में से सबसे अधिक सुरक्षित मानी जाने वाली नाभा जेल में कई खूंखार आतंकवादी, गैंगस्टर और अपराधी कैद हैं। यह जेल चंडीगढ़ से करीब 100 किलोमीटर दूर है। वी एन आई
सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 16th Apr 2023
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india