अहमदाबाद, 18 सितम्बर (वीएनआई)| भाजपा प्रमुख अमित शाह 2002 के नरोदा गाम दंगा मामले में आज विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए। नरोदा गाम दंगे में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में 14 प्रत्यक्षदर्शी पहले ही गवाही दे चुके हैं। माया कोडनानी को नरोदा गाम मामले में 2012 में दोषी ठहराया गया था। कोडनानी ने कहा था कि वह 28 फरवरी 2002 के दिन विधानसभा में थीं और उसके बाद अस्पताल में थीं। कोडनानी चाहती थी कि अमित शाह उनकी सत्यता प्रमाणित करें। उनके मुताबिक, अमित शाह हर समय उनके साथ थे।
No comments found. Be a first comment here!