पटना, 17 जून, (वीएनआई) बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के जारी कहर से अब तक करीब 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं बच्चों की लगातार हो रही मौत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
एक जानकारी के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने बिहार में लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में ये केस दर्ज कराया है। जिसकी सुनवाई 24 जून को होगी। तमन्ना हाशमी ने कहा, बिहार में हुई बच्चों की मौत को लेकर सरकार की ओर से कौन-कौन से कदम उठाए गए हैं। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की जागरूकता को लेकर अब तक क्या-क्या किया गया है। अगर इस बीमारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए होते, तो बच्चों की मौत की संख्या काफी कम होती। गौरतलब है बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की जानलेवा बीमारी से अब तक 100 से ज्यादा बच्चे दम तोड़ चुके हैं। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश के बाद भी इसका खास असर होता नहीं दिख रहा है। वहीं बच्चों की मौत से लोगों में गुस्सा है।
No comments found. Be a first comment here!