नई दिल्ली 13 जून, (वीएनआई), हिंदुस्तान आर्गेनिक केमिकल्स लिमिटिड ने केमिकल ऑपरेटर, तकनीशियन और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए है। इच्छुक उम्मीदवार 23 जून से 28 जून तक साक्षात्कार के लिए आमंत्रित हैं.
पद का नाम: केमिकल ऑपरेटर
वेतनमान: 15000 रुपये
आयु सीमा : 30 वर्ष
पद का नाम: तकनीशियन
वेतनमान: 15000 रुपये
आयु सीमा : 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता :
केमिकल ऑपरेटर के लिए : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान एवं विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग / पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या B.Sc.(Chemistry) / B.Sc.(Industrial Chemistry) / B.Sc.(Petrochemical)।
तकनीशियन के लिए : सम्बंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
www.hoclkochi.com/admin/applicationform/walkininterview.pdf