नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया केस के दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका को आज खारिज कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले में दोषियों की फांसी का रास्ता साफ हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में सभी तर्कों को पहले ही सुना जा चुका है। याचिकाकर्ता की तरफ से कोई भी ऐसी दलील पेश नहीं की गई है जिससे याचिका पर पुनर्विचार किया जाए या उसे स्वीकार किया जाए। न्यायालय ने आगे कहा कि हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट द्वारा मामले को अच्छे से जांचा-परखा जा चुका है, हमें इस दलीली में कुछ नया नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नर्भाया की मां ने न्यायलय की बेंच का धन्यवाद किया है। गौरतलब है कि मामले कि सुनवाई से जस्टिस एसए बोबडे ने पहले ही खुद को अलग कर लिया था।
No comments found. Be a first comment here!