मुंबई, 29 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शनिवार को होने वाले बहुमत परीक्षण से पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने आज शाम कहा है कि प्रदेश में अगला उप मुख्यमंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से ही होगा।
अजित पवार ने आज शाम कहा, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के चयन का फैसला एनसीपी द्वारा फैसला किए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। तीनों दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक में यह फैसला हुआ था कि मुख्यमंत्री शिवसेना, उपमुख्यमंत्री एनसीपी और अध्यक्ष पद कांग्रेस और उपाध्यक्ष पद एनसीपी के पास जाएगा। वहीं उन्होंने राज्य में मंत्रिपरिषद के विस्तार के फैसले पर कहा कि इसका निर्णय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही लेंगे।
गौरतलब है अजित पवार का यह बयान उन खबरों के बीच आया है कि कांग्रेस अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है और वह एनसीपी को विधानसभा अध्यक्ष का पद देने के लिए तैयार है। इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी और उनके साथ शिवसेना, एनसीपी तथा कांग्रेस के दो-दो मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।
No comments found. Be a first comment here!