लंदन, 18 अप्रैल (वीएनआई)| भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। माल्या पर राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए गए 9,000 करोड़ रुपये के ऋण न चुकाने का आरोप है।उन्होंने पिछले साल दो मार्च को देश छोड़ दिया था।
सूत्रों ने कहा कि स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) ने माल्या को हिरासत में ले लिया । बाद में उन्हें वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. सूत्रों के अनुसार, ब्रिटिश प्रशासन ने भारतीय जांच एजेंसी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को माल्या की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया है।कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें भारत भी प्रत्यर्पित किया जा सकता है। भारत सरकार के पास ब्रिटिश सरकार ने जो संदेश भेजा था, उसमें लिखा था कि मोदी सरकार ने जो प्रत्यर्पण की अर्जी दी थी, उसके बाद माल्या को गिरफ्तारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई कुछ दिनों में लंदन जाकर अपना केस पेश करेगी।
विजय माल्या दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के मालिक हैं। राज्यसभा सांसद रहे विजय माल्या की एफ 1 टीम भी है।इसी महीने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अगुवाई वाले कंसोर्टियम ने माल्या का गोवा स्थित किंगफिशर विला नीलाम किया था.इस बंगले को तय राशि से कम कीमत में 73 करोड़ रुपये में बेचा गया. विजय माल्या के खिलाफ देश की कई अदालतों ने वॉरंट जारी कर रखा है.प्रवर्तन निदेशालय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की तफ्तीश कर रही है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सितंबर, 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के तहत उद्योगपति विजय माल्या की परिसम्पत्तियां ज़ब्त की थी.