लखनऊ, 14 जुलाई, (वीएनआई)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जनता के दिलों में इतना भय कभी पैदा नहीं हुआ, जितना इस सरकार में हुआ है। अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे समाजवादी सरकार की योजना है। इसका नाम समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे था, लेकिन भाजपा ने इसमें से समाजवादी शब्द हटा दिया। जो कभी गाजीपुर नहीं गए, वो आज एक्सप्रेसवे पर ज्ञान दे रहे हैं। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके ऐसी गालियां दी जा रही हैं, जिन्हें वो बता नहीं सकते। यादव ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने एफआईआर कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं अगर ऐसा ही मामला भाजपा नेता का होता को अब तक गाली देने वाला जेल में होता।
No comments found. Be a first comment here!