नई दिल्ली, 03 जनवरी, (वीएनआई) पूरे उत्तर भारत में जारी भीषण सर्दी के बीच कोहरे के कारण 19 ट्रेनें लेट चल रही है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश के कई राज्यों में बीते गुरुवार को हल्की बारिश और बर्फबारी से उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में 4 जनवरी तक शीत लहर नहीं चलेगी। जबकि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है।
उत्तर रेलवे क्षेत्र में आज कम विजिबिलिटी के कारण 19 ट्रेनें देरी से चल रही है, दिल्ली से चलने वाली दूरंतो एक्सप्रेस, मालदा, राजधानी, फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई-अम-तसर एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर चल रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!