मुंबई, 20 मार्च (वीएनआई)। देश के शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 130.25 अंकों की गिरावट के साथ 29,518.74 पर और निफ्टी 33.20 अंकों की गिरावट के साथ 9,126.85 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 29,653.54 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29699.48 के ऊपरी और 29482.40 के निचले स्तर को छुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.9 अंकों की बढ़त के साथ 9,166.95 पर खुला ।
आईटी, प्रौद्योगिकी, धातु, बैंकिंग, तेल एवं गैस और पूंजीगत सामानों के शेयरों में मुनाफा वसूली से गिरावट रही.