नई दिल्ली, 17 सितम्बर, (वीएनआई) स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 328 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं के प्रतिबंध में से सेरिडॉन के साथ-साथ दो अन्य दवाओं की बिक्री पर से प्रतिबंध सर्वोच्च न्यायलय ने हटा दिया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते लगभग 328 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद दवाई कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब कोर्ट ने सेरिडॉन के अलावा दो अन्य दवाओं की बिक्री के आदेश दे दिए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने इन दवाओं को प्रतिबंधित करने के पीछे कहा था कि यह प्रभावशाली नहीं हैं। गौरतलब है दो या दो से अधिक दवाओं के निश्चित अनुपात के कॉम्बिनेशन को फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन या एफडीसी कहा जाता है। ये कॉम्बिनेशन सिंगल डोज में उपलब्ध रहता है।
No comments found. Be a first comment here!