लखनऊ, 05 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनावों में उत्तरप्रदेश में महागठबंधन की करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के अकेले उपचुनाव लड़ने के फैसले के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा है कि जिंदगी में कई बार प्रयोग असफल होते हैं लेकिन उससे कमियों को पता चल जाता है।
उतरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, मायावती के लिए मैंने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि मेरा सम्मान उनका सम्मान होगा, मैं अब भी वही कहता हूं।' अखिलेश ने कहा कि जहां तक गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने की बात है, सभी राजनीतिक विकल्प खुले हैं। वहीं उपचुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि वे पार्टी के सभी नेताओं से बात करेंगे और भविष्य के लिए रणनीति तैयार करेंगे। वहीं लखनऊ ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। गौरतलब है लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने हार के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ते हुए उपचुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!