नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई) भारत की मेजबानी में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए आज 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं इस टीम में लम्बे समय बाद आर आश्विन की वापसी हुई है। जबकि क्रिकेट से सन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस दौरे के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी।
चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली भारतीय चयन समिति ने आज 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को दूसरे सलामी बल्लेबाजी के रूप में जगह दी है। वहीं श्रीलंका दौरे पर टीम की अगुवाई करने वाले शिखर धवन को टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन जरुरत पड़ने पर भूमिका निभा सकते है। इसके आलावा मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह दी गई है। हालाँकि चोट के कारण टीम से बाहर श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी नहीं हो सकी है, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप पर शामिल किया गया है। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या के साथ अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है।
गेंदबाज़ो की बात करे तो भारतीय टीम में लंबे समय से सीमित ओवर्स से बाहर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है, उनके साथ राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को स्पिन विभाग में शामिल किया गया है। जबकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल इस टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए है। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह दी है। हालाँकि जबकि रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को रखा गया है। गौरतलब है आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों को 10 सितंबर तक अपनी टीम का ऐलान करने की अंतिम तारीख रखी थी। जिसके बाद एक-एक करके लगभग सभी देशो देश अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया हैं। वहीं आज भारत ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए टीम की कमान विराट कोहली को दी है, जबकि रोहित शर्मा उप-कप्तान होंगे। जबकि सिमित ओवरों के सबसे सफल कप्तान रहे और भारत को तीन आईसीसी खिताब जिता चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस दौरे पर टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। जो टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके कोचिंग स्टाफ के साथ टीम से जुड़ेंगे।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।
No comments found. Be a first comment here!