नई दिल्ली, 21 जनवरी, (विश्वास/वीएनआई)
1. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन चोट के चलते टीम से बाहर हो सकते है, वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हाल्स भी चोट के कारण भारत दौरे से बाहर होकर स्वदेश लौट रहे है। भारत ने टीम मैचों की सीरीज में पहले दो मैच जीतकर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है।
2. न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 289 रन पर सिमटी।
3. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफीका ने 19 रन से जीत दर्ज की।
4. गुजरात और शेष भारत के बीच खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी के पहले दिन गुजरात ने 300/8 रन बना लिए है, गुजरात की तरफ से चिराग गाँधी ने 136 रन की शानदार पारी खेली।
5. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष वर्ग में एंडी मरे ने अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया, एक अन्य मुक़ाबले में रोजर फेडरर ने चेकगणराज्य के थॉमस बर्डिख को 6-2, 6-4, 6-4 से हराया, जबकि जापान के केई निशिकोरी ने स्लोवाकिया के लुकास लास्को को 6-4, 6-4, 6-4 से मात देते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया।
6. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला वर्ग में भी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने प्लिसकोव को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से मात दी। एक अन्य मुक़ाबले में अमेरिका की वीनस विलियम्स ने भी चीन की डुआन यिंग यिंग को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं महिला युगल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार बारबरा ने ऑस्ट्रेलिया की सामंथा और चीन की शुआई झांग को 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में पहुंचे।
7. मलेशिया मास्टर्स गोल्डन ग्रां प्री के महिला एकल वर्ग में भारत की साइना नेहवाल ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी फितरानी फितरानी को 21-15, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं पुरुष वर्ग में अजय जयराम की हार के साथ भारत की चुनोती समाप्त हुई।