नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) सविंधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की 131 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में बने प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने खुद ही संग्रहालय का पहला टिकट भी खरीदा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्वक याद कर रहा है, बाबा साहेब जिस संविधान के मुख्य शिल्पकार रहे, उस संविधान ने हमें संसदीय प्रणाली का आधार दिया। इस संसदीय प्रणाली का प्रमुख दायित्व देश के प्रधानमंत्री का पद रहा है। ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे प्रधानमंत्री संग्रहालय देश को समर्पित करने का अवसर मिला है। उन्होंने आगे कहा, जब देश अपनी आज़ादी के 75 वर्ष का पर्व, आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब ये म्यूजियम एक भव्य प्रेरणा बनकर आया है। इन 75 वर्षों में देश ने अनेक गौरवमय पल देखे हैं। इतिहास के झरोखे में इन पलों का जो महत्व है, वो अतुलनीय है। देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक उसे पहुंचाने में स्वतंत्र भारत के बाद बनी प्रत्येक सरकार का योगदान है। आज ये संग्रहालय भी प्रत्येक सरकार की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब बन गया है। ये हम भारतवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं। इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान, विचार, अनुभवों का एक द्वार खोलने का काम करेगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने द नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' रखा है। जिसका आज उद्घाटन हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!