नई दिल्ली, (वीएनआई) पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक महीने के लंबे अंतराल के बाद आज फिर से बढ़ीं। आज पेट्रोल की कीमतों में मेट्रो शहरों में 16 से 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई।
ईंधन दरों में 36 दिनों के अंतराल के बाद आज संशोधन किया गया, जिसके दौरान पेट्रोल की कीमतों में 22 गुना गिरावट आई और 18 बार डीजल की कीमतें भी गिरीं। जबकि डीजल दैनिक मूल्य संशोधन में 10-12 पैसे की सीमा में था। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 11.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैश्विक तेल की कीमतों में गिरावट के चलते नवंबर 2014 और जनवरी 2016 के बीच नौ किश्तों में 13.47 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में अब पेट्रोल 75.71 रुपये और डीज़ल 67.50 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल 83.10 रुपए और डीजल 71.62 रुपए लीटर बढ़ा है। कोलकाता में पेट्रोल जहां 78.3 9 रुपए और डीजल 70.05 रुपए है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 78.57 रुपये और डीजल प्रति 71.24 रुपए लीटर है।
No comments found. Be a first comment here!