नई दिल्ली, 06 सितंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के स्वास्थकर्मियों और कोरोना वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को सराहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले मंडी निवासी दयाल सिंह से बात करते हुए कहा कि मैंने देखा कि सभी स्टाफ के सदस्य और डॉक्टर, नर्स मिलकर टीकाकरण के अभियान को चला रहे थे। अब हमे टीकाकरण के अभियान को पूरा करने में किसी भी तरह की ढिलाई या नरमी नहीं दिखानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, दादरा और नगर हवेली में 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन कीपहली डोज लग चुकी है। कई और राज्य हैं जहां पर पूरी आबादी को 100 फीसदी वैक्सीन की पहली डोज दिए जाने का काम पूरा होने वाला है।
वहीं इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने कोरोना की पहली डोज को 100 फीसदी आबादी को लगाने का बेहतरीन लक्ष्य प्राप्त किया है। अब हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश की पूरी आबादी को 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा दें। जबकि इस दौरान शिमला स्थित सिविल अस्पताल के डॉक्टर राहुल ने बताया कि लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए टीमों का गठन किया गया था, जोकि लोगों के घर-घर जाकर उन्हें कोरोना वायरस और वैक्सीन को लेकर जागरुक करती थी।
No comments found. Be a first comment here!