सहारनपुर, 07 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तररप्रदेश में बने सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन की आज देवबंद में रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि चौकीदार की एक भी चौकी नहीं बचनी चाहिए क्योंकि वो झूठ बोलते हैं।
महागठबंधन की देवबंद में पहली बार हुई रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कहा कि चौकीदार की एक भी चौकी नहीं बचनी चाहिए क्योंकि वो झूठ बोलते हैं। अखिलेश ने आगामी लोकसभा चुनाव को इतिहास बनाने का चुनाव बताया। उन्होंने बीजेपी की रैलियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां ऐसे भी नेता आए होंगे जो नफरत के अलावा कुछ नहीं बोले होंगे। उन्होंने कहा पहले हमारे बीच में चायवाला बनकर आ गए और हम लोगों ने अच्छे दिन, 15 लाख रुपये और करोड़ों नौकरियों का भरोसा कर लिया। इस बार चौकीदार बनकर आए हैं। मैं जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यही दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक चौकीदार की चौकी छीनेंगे।
अखिलेश ने आगे महागठबंधन को 'महामिलावट' बताने वाले बयान पर कहा, सराब बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में हैं। ये मिलावट का नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है। देश को नई सरकार देने का, नया प्रधानमंत्री देने का गठबंधन है। चौधरी चरण सिंह की विरासत को बचाने का गठबंधन है। उन्होंने मोदी के कुंभ मेले के दौरान एक सफाईकर्मी के पैर धोने पर तंज कसते हुए कहा, टीवी पर पैर धोए जा रहे थे और जब पीछे मुड़कर देखा तो दलित भाइयों की नौकरी धो डाली। गौरतलब है आज पूरे 25 साल बाद एक मंच पर सपा और बसपा साथ नजर आए, गौरतलब है कि साल 1993 में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा ने गठबंधन किया था लेकिन दो साल बाद यह गठबंधन टूट गया था।
No comments found. Be a first comment here!