विराट कोहली शतक के करीब, चायकाल तक भारत ने बनाये 210/2 रन

By Shobhna Jain | Posted on 17th Nov 2016 | खेल
altimg
विशाखापट्टनम, 17 नवंबर (वीएनआई)| भारत और इंग्लैंड के बीच डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 97) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 91) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चायकाल तक 56.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं। अपना 50वां मैच खेल रहे कप्तान कोहली और पुजारा ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अभी तक 188 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यह इंग्लैंड के खिलाफ 2002 के बाद से भारत की तरफ से तीसरे विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने तीसरे विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 150 रनों की साझेदारी की थी। पुजारा ने इसके साथ ही अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस मैच से पहले इस मुकाम को हासिल करने से महज तीन रन दूर थे। 177 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाने वाले पुजारा अपने 10वें शतक से तीन रन दूर हैं। कोहली 135 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगा चुके हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को हालांकि अपेक्षित शुरूआत नहीं मिली। चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल दूसरे ही ओवर में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गली में खड़ो बेन स्टोक्स के हाथों में समा गई। दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (20) टेस्ट करियर में 3000 रन पूरा करने के ठीक बाद इंग्लिश टीम में वापसी करने वाले जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए। चार चौके लगाकर बेहतरीन लय में दिख रहे मुरली इंग्लैंड के सफलतम गेंदबाद एंडरसन की बाउंस पर बीट हुए और गेंद उनके ग्लव्स से टकराकर सीधा स्टोक्स के पास गई, जिसे कैच करने में स्टोक्स ने कोई गलती नहीं की।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india