नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के जारी लॉकडाउन में चुनावी प्रक्रिया को भी रोक दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य घोषित करने का एक प्रस्ताव पास किया है।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए वैधानिक रूप से विधान सभा या विधान परिषद में से किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी है, लिहाजा अगर छह महीने के भीतर किसी भी सदन के सदस्य नहीं बनते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विधान परिषद का चुनाव स्थगित करना पड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!