नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस में जारी चिठ्ठी विवाद के बीच पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोई भी गैर गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष बन सकता है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति ठीक होने के बाद चुनाव कराएं जाएंगे। अहमद पटेल को सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और कोई भी गैर गांधी चुनाव जीतकर अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने कहा अगस्त 2019 में सोनिया गांधी ने जी कांग्रेस कार्यसमिति से कहा था कि किसी भी गैर-गांधी को अध्यक्ष चुन लें और जिसे भी अध्यक्ष चुना जाए उसके साथ एकजुट होकर कार्य करें। साथ ही उन्होंने चिठ्ठी लिखे जाने को लेकर कहा कि चिठ्ठी लिखना पार्टी का अंदरूनी मामला है। चिठ्ठी में जो भी सवाल हैं वे वाजिब हैं। उन पर विचार किया जाना चाहिए जैसे- संसदीय बोर्ड, संवेदनशील मसलों पर लोगों से विचार-विमर्श करना।