नई दिल्ली, 6 जनवरी, (वीएनआई) चीन से भारत मे आये ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस संक्रमण के अब तक चार मामले सामने आए हैं। दो मामले कर्नाटक से, एक गुजरात से और एक कोलकाता से हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संक्रमण के खतरे की आशंका के बीच एक बयान जारी बताया है कि यह वायरस नहीं है। भारत में स्वास्थ्य संस्थाएं इस वायरस को लेकर सतर्क हैं। इसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था और यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV श्वसन के माध्यम से हवा के माध्यम से फैलता है। यह सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को प्रभावित कर सकता है। वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत महीनों के दौरान अधिक फैलता है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, चीन में एचएमपीवी के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र नजर रख रहे हैं। चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों के हालात पर भी पैनी नजर है।
गौरतलब है वर्ष 2025 की शुरुआत होते ही एक नया वायरस सामने आया है, जिससे लोगों में चिंता की लहर है। कोरोना वायरस की तरह ही यह वायरस भी सबसे पहले चीन में पाया गया था। इसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!