नई दिल्ली, 18 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 477 रन पर सिमटी, जवाब में भारत ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 60/0 रन बना लिए थे। मुरली विजय के चोटिल होने के कारण पार्थिव पटेल और लोकेश राहुल भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने आये।
2. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 142 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 202 पर घोषित कर पाकिस्तान को जीत के लिए 490 का लक्ष्य दिया, दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 70/2 रन बना लिए थे।
3. रणजी ट्रॉफी में झारखण्ड ने अपने अंतिम लीग मैच में ओडिशा को पारी और 93 रन से हराकर बोनस के साथ 7 अंक प्राप्त किये।
4. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने मुम्बई क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष पद से अपना त्याग पत्र दे दिया है, क्रिकेट में सुधार के लिए बनी जस्टिस लोढ़ा कमिटी की सिफारिश के कारण उन्होंने अपना त्याग पत्र दिया।
5. दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज में कल खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत की पीवी सिंधु को कोरिया की सुंग जी के हाथो १५-२१, २१-१८, १६-२१ से हार का सामना करना पड़ा।
6. जूनियर हॉकी वर्ल्डकप में आज भारत और बेल्जियम के बीच फाइनल मुक़ाबला लखनऊ में खेला जाएगा, भारतीय टीम 15 साल बाद फाइनल में पहुंची है और दूसरी बार ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी।
7. इंडियन सुपरलीग में आज तीसरे सत्र का फाइनल मुक़ाबला सचिन की केरला ब्लास्टर्स और गांगुली की कोलकाता के बीच कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा।
8. पेशेवर मुक्केबाज़ी में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत के पेशेवर मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने फ्रांस के चेका को हराकर लगातार आठवी जीत के साथ एशिया पेसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन का ख़िताब अपने पास बरक़रार रखा।