नई दिल्ली,१९ दिसंबर(वी एन आई)सरकार ने आज 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने को लेकर अपने पिछले नियम मे बदलाव कर एक नया नियम लागू कर दिया है,जिस के तहत अब 30 दिसंबर 2016 तक 5000 रुपए से अधिक की रकम एक अकाउंट में एक ही बार जमा करवा सकेंगे. गत ८ नवंबर को नोटबंदी का एलान करते वक्त ्पुराने नोट जमा करने के लिये कोई सीमा नही तय की गई थी हालांकि पॉच हजार से कम की रकम को जमा करने पर यह शर्त लागू नहीं होगी.सूत्रो के अनुसार बैंक खातों के जरिये कालेधन को सफेद करने के सिलसिले पर रोक लगाने के लिए सरकार ने यह नया फैसला लिया है.
आज से पहले तक के नियम के अनुसार 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में 500 और 1000 रुपए के बैन हो चुके नोटों को जमा करवाने को लेकर ऐसी कोई शर्त नहीं थी. सूत्रो के अनुसार पॉच हजार रूपये जमा करने पर कोई पाबंदी नही है लेकिन एक बैंक खातो मे कई बार भारी रकम अब जमा नही हो सकेगी