मुंबई, 18 अगस्त (वीएनआई)| बॉलीवुड की आगामी फिल्म 'ए जेंटलमैन' की टीम ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के लंबे 'किसिंग सीन' को काटने के लिए कहा है। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।
फिल्म के गीत लांच पर बुधवार को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सह-निर्देशक राज निदिमोरू ने कहा, "इसमें किसिंग सीन्स हैं। इन्हें हटाया नहीं गया है।
राज ने कहा, मुझे नहीं पता कि किसिंग सीन में क्या बड़ी बात है, लेकिन फिल्म से इन्हें हटाया नहीं गया है। ये खबरें सही नहीं हैं। जब आप फिल्म देखेंगे तो आप यह देख पाएंगे।
राज और डी.के द्वारा निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ दो भूमिकाओं में हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मारधाड़ वाली शैली में काम करना पसंद करेंगे? इस पर सिद्धार्थ ने कहा, मुझे मारधाड़ वाली शैली पसंद है। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि मैं अब इसका हिस्सा हूं, यही वजह है कि यह फिल्म मारधाड़ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी। दो घंटे की यह मसाला फिल्म है। उन्होंने कहा, "लंबे समय के बाद हमें एक्शन फिल्म देखने को मिलेगी, इसमें कॉमेडी भी है। राज और डी.के. को धन्यवाद।
No comments found. Be a first comment here!