सिलचर, 02 अगस्त, (वीएनआई) टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल एनआरसी का ड्राफ्ट जारी होने के बाद हालात का जायजा लेने आज असम पहुंचा था लेकिन उन्हें सिलचर एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया।
गौरतलब है असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने के बाद से सियासत जारी है। टीएमसी इस ड्राफ्ट का पुरजोर कर रही है और ममता बनर्जी ने तो इसको लेकर देश में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा होने की चेतावनी भी दे दी थी। एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी और टीएमसी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है और दोनों ही दल एक-दूसरे के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे हैं।
टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने प्रतिनिधिमंडल के 8 सदस्यों को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने के बाद हमला बोलते हुए कहा, 'हमारे प्रतिनिधिमंडल को डिटेन कर लिया गया है। लोगों से मिलना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, ये एकदम आपातकाल जैसी स्थिति है। गौरतलब है कि पुलिस ने सिलचर एयरपोर्ट पर टीएमसी के 6 सांसद और 2 विधायकों को हिरासत में लिया है।
No comments found. Be a first comment here!