चंडीगढ़, 26 अगस्त (वीएनआई)| हरियाणा में सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में डेरा जमाए बैठे समर्थकों को खदेड़ने के लिए आज सेना और अर्धसैनिकबल अंदर गए।
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख को दोषी ठहराया था। सूत्रों के मुताबिक, डेरा मुख्यालय के भीतर अब भी हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद है। दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ फैसला सुनाए जाने के बाद हजारों डेरा समर्थकों ने शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब में हिंसा की।
No comments found. Be a first comment here!